नई दिल्ली : चीन में दो दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार लोगों ने रात 11 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भारत के पड़ोसी देश चीन में शुक्रवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए थे। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को चीन में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई थी। ये भूकंप सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर आया था।
भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था। पिछले एक सप्ताह में कम से कम 7 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत के पड़ोसी देश चीन और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने बताया है कि गुरुवार-शुक्रवार को देर रात अफगानिस्तान भूकंप के झटके लगे हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है। अफगानिस्तान में भूकंप देर रात 12 बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 120 किलोमीटर भीतर था। इसके अलावा इन देशों में 11 से 18 मई के बीच भूंकप आया है।
टोंगा (6.4 तीव्रता, नेराफू, वावा’उ) प्यूर्टो रिको (3.2 तीव्रता) संयुक्त राज्य अमेरिका (4.5 तीव्रता, कोडियाक, अलास्का; 4.1 तीव्रता, टेनेसी) इक्वाडोर (6.4 तीव्रता, गैलापागोस द्वीपसमूह) म्यांमार (5.2 तीव्रता, क्याउक्से, मांडले) ग्वाटेमाला (4.0 तीव्रता, चंपेरिको के पास) कनाडा (4.0 और 4.1 तीव्रता, पोर्ट हार्डी, बीसी)