विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो ट्रेन की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जबकि 50 अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532) और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) आपस में टकरा गईं। घटना में तीन कोच को नुकसान पहुंचा है।
#WATCH | Andhra Pradesh train accident: Rescue operations continue in Vizianagaram district.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
As per the data, 9 casualties are there and 29 people have been injured: Biswajit Sahu, CPRO, East Coast Railway. pic.twitter.com/vTT5808GhE
विजयनगरम एसपी दीपिका ने जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 7 की पहचान हो गई है, शेष शवों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
#WATCH | Andhra Pradesh train accident: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw monitored the situation from war room in Delhi, last night.
— ANI (@ANI) October 30, 2023
(Source: Rail Bhawan) pic.twitter.com/pJkvjXmuZs