जमीन घोटाले में ED ने किया था गिरफ्तार..
RANCHI : कथित जमीन घोटाले के आरोपी सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। 13 जून को सुनवाई के बाद ही कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा था। बता दें कि 30 जनवरी को ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद देश की राजनीति में उथल पुथल मची हुई थी। इस बीच राज्य की बागडोर चंपई सोरेन ने संभाली। चंपई सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने राजनीति में एंट्री ली और राष्ट्रीय स्तर की नेत्री बनकर सामने आई। लोकसभा के चुनाव भी संपन्न हो गए तथा नतीजे आए, इस दौरान हेमंत सोरेन जेल में ही रहे। आज हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।