BIG BREAKING NEWS : टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत
एजेंसी: उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति की खबर है।टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री समेत दो की मुंबई के पालघर में सड़क हादसे में निधन की खबर से उद्योग जगत में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि वह अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे इसी दौरान पालघर के पास डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई। पालघर के एसपी ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टी की है.
बता दें कि रतन टाटा और सायरस मिस्त्री के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।दिसंबर 2012 में सायरस मिस्त्री को रतन टाटा ने टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनाया था।2016 में उनको उनके पद से हटा दिया गया था. अचानक पद से हटाए जाने की वजह से उन्होंने कोर्ट का भी रुख किया था और वह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण गये थे जहां उनके पक्ष में फैसला आया था. हालांकि इस फैसले के बाद रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Advertisements