रांची : IPL 2024 ऑक्शन में 3.6 करोड़ रुपए पाने वाले देश के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज का रोड एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में रॉबिन की बाइक के परखच्चे उड़ गए है. आपको बता दें, 21 वर्षीय रॉबिन मिंज झारखंड के गुमला जिला के रहने वाले है. इन्हें इस वक्त ऑर्जेशन में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार, रॉबिन अपनी कावासाकी सुपर बाइक ड्राइव कर रहे थे इसी बीच एक अन्य बाइक से टक्कर खाने से उसने अपना नियंत्रण खो दिया. इस खबर की पुष्टि क्रिकेटर रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने की है. साथ ही उन्होंने इस घटना की जानकारी दी है.
रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड रॉबिन के पिता फ्रांसिस के अनुसार, रॉबिन ने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया जब वह दूसरी बाइक से टकरा गई। गनीमत रही कि चोट गंभीर नहीं हैं। रॉबिन फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। टक्कर के बाद रॉबिन की सुपर बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनके दाहिने घुटने पर कुछ चोटें आई हैं। हाल ही में, रॉबिन कर्नाटक के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद घर लौटे थे। रॉबिन को आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Advertisements
Advertisements