इसे कहते है पुलिसिंग रिश्ते निभाकर ड्यूटी कर एक लड़की की बचाई जान , एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के आग्रह पर लड़की उतरी नीचे एसीपी ने कहा में तुम्हारा भाई हू मुझे राखी बांध दो ! रक्षाबंधन के दिन एसीपी ने निभाया भाई का फर्ज @ghaziabadpolice @acpghaziabad pic.twitter.com/WeMTqcBF3o
— Brajesh Srivastava (@brajesh_news) August 31, 2023
गाजियाबाद : दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पिता से नाराज होकर दसवीं में पढ़ने वाली एक लड़की छत पर चढ़ गई और खुदकुशी की कोशिश करने लगी. हालांकि इसी दौरान मौके पर पहुंचे एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने अपनी सूझबूझ से उस लड़की की जान बचा ली. दरअसल मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड इलाके का है जहां अपने पिता से नाराज होकर दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा छत पर चढ़ गई और बिल्डिंग की चौथी मंजिल से आत्महत्या की कोशिश करने लगी।
बता दें कि छात्रा अभय खंड इलाके में रहती है और ट्यूशन जाने को लेकर बहस होने पर उसे पिता ने डांट दिया था. वो इस बात से नाराज हो गई और कहने लगी कि आप मुझे हमेशा डांटते रहते हो. इस लड़की की मां का देहांत कुछ दिनों पहले हो गया था जिस वजह से भी वो परेशान थी. पिता ने पढ़ाई पर ध्यान देने को लेकर उसे डांट दिया था जिससे नाराज होकर वो खुदकुशी करने चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई थी।