JAMSHEDPUR : फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक सप्ताह पहले ही तकरीबन दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को लगभग दो सप्ताह के रद्द कर दिया गया था, जिससे पूजा में घर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उन्हें टिकट कैंसिल कराकर विमान या बस सेवा का सहारा लेना पड़ा था. अभी यात्री इससे उबरे भी नहीं थे कि रेलवे ने एकबार फिर से शुक्रवार को टाटानगर से होकर चलने वाली 18 ट्रेनों को 25 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच रद्द करने की घोषणा की है. कई ट्रेनों को डायवर्ट और कई को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है. इन ट्रेनों के रद्द किये जाने से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ में घर जाने वाले यात्रियों की परेशानी एकबार फिर से बढ़ा दी है।
इस सीजन में लोग सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं, खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश के लोग इन त्योहारों में घर आते हैं. वहीं, रेलवे ने इसी सीजन में एनआइ वर्क के नाम पर लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है. रेलवे के अनुसार, खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन परियोजना के लिए घाटशिला, गालूडीह, राखामाइंस, आसनबनी और सालगाझुड़ी स्टेशनों पर तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द और डायवर्ट कर दिया गया है।
Advertisements