एजेंसी : मणिपुर आदिवासी महिलाओं के साथ मानवीय कृत्य के मामले में बड़ी खबर आ रही है. भीड़ ने मुख्य आरोपी सुखरेय हेरदास का घर फूंक दिया है. पुलिस ने अब तक इस मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. मामले को लेकर संसद से सड़क तक कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि मणिपुर में 80 दिनों से चली आ रही हिंसा के बाद एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है. मामले को सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान में ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी क्रोध और पीड़ा जाहिर की है. साथ ही कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन होगी. इस मामले को लेकर सड़क से संसद तक संग्राम छिड़ गया है. सियासत भी अपने चरम सीमा पर है।
Advertisements
Advertisements