GUJRAT : अहमदाबाद में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक का उपयोग करके गांजे की कथित खेती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गुजरात में ऐसी तकनीक का उपयोग करके अवैध खेती का यह पहला मामला है. यह तकनीक पौधे के विकास के लिए मिट्टी और पानी आधारित पोषक तत्वों की कमियों को पूरा कर देता है. पुलिस ने कहा कि छापेमारी के दौरान गांजे के कुल 96 पौधे बरामद किए गए हैं।
तीनों आरोपी 8 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर…
पुलिस ने कहा कि 25 साल के रवि मुसरका, 30 साल के वीरेन महादी और 21 साल के रितिका प्रसाद के रूप में पहचाने गए तीनों आरोपियों को रविवार को शहर के एक पॉश इलाके में अपने दो किराए के फ्लैटों में मारिजुआना की अवैध खेती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सभी आरोपियों को 8 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया. तीनों आरोपी रांची शहर के रहने वाले हैं।
पॉश इलाके में दो फ्लैट लेकर गांजे की खेती, प्रकाश संश्लेषण के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम...
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने फ्लैट के किराए के लिए काफी रुपये का भुगतान किया। शांतिपुरा में ऑर्किड हार्मनी और एप्पलवुड्स टाउनशिप में उनके फ्लैटों का किराया 35,000 रुपये था। उन्होंने प्रकाश संश्लेषण के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम स्थापित करने में अपना समय बिताया और पौधों को उगाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां विकसित कीं। इसके बाद गांजे की अवैध खेती शुरू कर दी।