नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले व्यावसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। अब दिल्ली में इस गैस सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत ₹1665 निर्धारित की गई है। यह नई दर 1 जुलाई से प्रभावी हो गई है। कीमत में ₹58.50 की यह कटौती रेस्टोरेंट, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कुछ राहत प्रदान करेगी। हालांकि, आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तेल कंपनियों द्वारा कीमतों की यह नियमित समीक्षा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर की जाती है। पिछली कुछ महीनों में व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की कीमतों में बार-बार बदलाव देखे गए हैं, जबकि घरेलू गैस की दरें अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों के मौसम से पहले यह कटौती होटल एवं रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को कुछ राहत दे सकती है। आम जनता को घरेलू गैस पर राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल टल गई है।