बेगूसराय : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने घर में सो रही युवति के चेहरे पर एसिड फेंककर उसे झुलसाने की कोशिश की है. पीड़िता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष के पुत्री है. उसका चेहरे एसिड से जल गया है. गंभीर स्थिति में लड़की को इलाज के लिए बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 की है. बताया जा रहा है कि लड़की बीती रात अपने घर में सोई हुई थी. सोया अवस्था में किसी ने घर में घुसकर चेहरे पर एसिड फेंक दिया. लड़की का चेहरा और हाथ झुलस गया है. लड़की के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़ित के पिता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ ने बताया है की उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन बावजूद इस घटना को अंजाम दिया गया है. उसकी लड़की से भी किसी की अनबन नहीं थी. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस प्रशासन से मांग की कि अपराधी को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करे . यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल बखरी पुलिस और डीएसपी कुंदन कुमार ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की और अपराधी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.