BIHAR : बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी के साथ कई जिलों में लहर और लू चल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार अप्रैल महीने में प्रति वर्ष की अपेक्षा सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज बुधवार को भी मोतिहारी, बांका, खगड़िया और पटना में उष्ण लहर के साथ लू चलने की संभावना जताई गई है. बड़ी खबर ये है कि दो दिन बाद उत्तर बिहार के कुछ जिलों में राहत मिल सकती है. तापमान में कमी देखी जा सकती है.
बीते मंगलवार (18 अप्रैल) को राजधानी पटना समेत 13 जिले काफी हीट रहे. पांच जिलों की स्थिति बेहद खराब रही. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा जिले में दर्ज की गई. यहां 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. दूसरे नंबर पर राजधानी पटना रहा जहां का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा. शेखपुरा के अलावा सुपौल, अररिया का फारबिसगंज, मोतिहारी, खगड़िया में बहुत ज्यादा हीट वाली स्थिति रही. इन जिलों के लोगों मौसम विभाग की ओर से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है.
सावधान रहने की जरूरत
मौसम विभाग ने इन जिलों को अलर्ट जारी किया कि अगले दो से चार दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिल सकती है. बुजुर्ग एवं कमजोर व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है. वहीं मंगलवार को बिहार के 13 जिलों में पटना, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, भागलपुर जिले के सबौर, डेहरी, जमुई, भोजपुर, वैशाली, बांका, कटिहार, नवादा, हरनौत और सहरसा जिले के अगवानपुर में हीट वाली स्थिति रही. रहा इन जिलों में भी अगले दो दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी है जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा, लेकिन तीन दिनों के उपरांत उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य बिहार के कुछ जिलों की कुछ जगहों पर तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.