जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल कहे जाने वाले एमजीएम अस्पताल के बाहर पार्किंग से एक बार फिर बाइक चोरी की घटना सामने आई है. अचानक दो युवक बाइक के पास आते है, इधर उधर देखते है इसके बाद स्पेलेंडर बाइक लेकर चलते बने.
इस संबंध में भुक्तभोगी आज़ाद नगर निवासी मोहम्मद फ़िरोज़ ने बताया गया कि उनका साला सादिक अपनी बहन और भांजी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे आया था.
इसके बाद बाइक जिसकी संख्या जेएच 05सीडब्ल्यू 7862 है. उसे बाहर पार्किंग कर अस्पताल के अंदर चला गया. आधे घंटे बाद जब वापस उनका साला आया तो बाइक गायब था. जिसके बाद सीसीटीवी जांच किया गया तो पता चला कि स्पेलेंडर बाइक चोरी हो गयी है.
Advertisements