नई दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के बीच में बड़ा झटका लगा है. सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. अब एमएस धोनी बाकी सीजन के लिए टीम की कप्तानी संभालेंगे. यह जानकारी सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी. फ्लेमिंग ने कहा, ‘जहां तक बदलाव की बात है, हमारे पास टीम में कुछ विकल्प हैं. हमने अभी तक किसी पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है. धोनी कप्तानी संभालने के लिए तैयार थे. उन्होंने स्थिति को समझा.’
चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को गुवाहाटी में चोट लगी थी. वह दर्द के साथ खेल रहे थे. हमने एक्स-रे करवाया, लेकिन उससे कुछ साफ नहीं हुआ. फिर हमने एमआरआई करवाया, जिससे पता चला कि उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है. हम निराश हैं और उनके लिए दुखी हैं. हम उनकी कोशिशों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश, अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी हैं, जो आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी करेंगे।

















