महाराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीब नजारा सामने आया है. यहां एक घर के बेसमेंट में जहरीले सांपो का बड़ा गुच्छा देख लोग हैरान रह गए. बेसमेंट के पानी मे कुछ सांप तैरते नजर आ रहे हैं तो कुछ सांप बेसमेंट की दीवार पर फन निकालते दिखे. घर के मालिक ने वन विभाग को सूचना तो मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सर्पों का रेस्क्यू किया. तब जाकर लोगों ने राहत का सांस ली. दरअसल, महराजगंज जिले में नेपाल सरहद से सटे शोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डॉली में एक व्यक्ति के घर में बड़ी मात्रा में साँपो का जखीरा मिला. उसने शोर मचाकर अगल बगल के लोगों को बुला लिया जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सभी सर्पो का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया।
महराजगंज से सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो, पानी की टंकी में दिखा जहरीले सांपों का झुंड, इलाके में मचा हड़कंप #Maharajganj #viralvideo #snakes #uttarpradesh pic.twitter.com/yZBBQxDNLl
— Neeraj Kumar (@Neerajkathpal74) May 20, 2025
