चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा हाट में भीषण आग लग गया. ग्रामीणों के अनुसार मकर संक्रांति को लेकर केरुकोचा मैदान में हाट लगा था. जिसमें पटाखे की दुकान सजी थी. पटाखा टेस्ट करने के दौरान लगभग सभी पटाखे की दुकानों में आग लग गया. इस आगलगी की घटना में 13 बाइक, एक साइकिल और एक छोटा हाथी जलकर खाक हो गया. आग लगने से पूरे हाट में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अग्निशमन विभाग का एक वाहन मौके पर पहुंचा और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Advertisements