यूपी। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित आस्था अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जो आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल अस्पताल में भर्ती बच्चों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल में आग लग गई और दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुल 4 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर 12 मरीज थे और वे सभी जल गए। उन्हे सुरक्षित निकाला गया। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात है।
#WATCH | Uttar Pradesh: A fire broke out at a hospital in Baraut. Firefighting operation is underway. pic.twitter.com/P3WQTlPAgb
— ANI (@ANI) May 27, 2024
आज तड़के तकरीबन 4:30 बजे आस्था अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी अस्पताल संचालक, पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं जो आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अभी आग बुझी नहीं है। उधर सूचना पर एसडीएम अमरचंद वर्मा, सीओ सविरत्न गौतम समेत जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, जो अस्पताल में भर्ती बच्चों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं। आग लगने का कारण शोर्ट शर्किट बताया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Advertisements