चाकुलिया : चाकुलिया स्थित केंएनजे हाई स्कूल मैदान में 38 वर्षीय युवक प्रमोद मुर्मू उर्फ जोगा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. प्रमोद अपनी पत्नी और 7 वर्षीय बेटी के साथ वाजपेई कॉलोनी में भाड़े के मकान में रहता था. प्रमोद का पैतृक घर अमलागोड़ा गांव में है. पेशे से वह चालक का काम करता था. हत्यारे ने काफी जघन्य तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. धारदार हथियार से मृतक के पेट एवं गले में कई वार किए गए हैं.इस घटना में मृतक का पेट पूरी तरह से फट गया है. सूचना पाकर चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने खून से लथपथ प्रमोद को उठाकर अपनी निजी वाहन में लादकर चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉ शंपा मन्ना घोष ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना के तत्काल बात से ही पुलिस सक्रिय हो गई. एसडीपीओ अजीत कुजूर के नेतृत्व में छापामारी कर 1 घंटे के भीतर हत्यारे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. हत्यारा सुरेश महतो चाकुलिया स्थित शांतिनिकेतन पल्ली का रहने वाला है. हत्यारा भी खून से लथपथ घटना को अंजाम देने के बाद घर में छिपा था. मामला प्रेम प्रसंग का होने की जानकारी मिल रही है।
Advertisements