लोकतंत्र सवेरा : चीन के साथ ही दुनियाभर में कोरोना वायरस ने खुब कोहराम मचाया था। अभी ये पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था कि एक और वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, जिसका सबसे अधिक प्रकोप चीन में देखने को मिल रहा है। दरअसल, इस वक्त चीन में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस कहर बरपा रहा है। चीन में ये वायरस तेजी से फैल रहा है। हाल यह है कि चीन के अस्पतालों में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस चीन के उत्तरी इलाकों में तेजी से पैर पसर रहा है। इसकी चपेट में बच्चे ज्यादा आ रहे हैं। भारत में भी HMPV वायरस का पहला केस मिला है। बेंगलुरु में एक 8 महीने की बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई है।
क्यों डर रहा है HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस…
ये वायरस इसलिए भी डरा रहा है क्योंकि आज से 5 साल पहले कोविड-19 के भी शुरुआत में ऐसे ही मामले सामने आए थे और फिर इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। चीन में इस वक्त HMPV वायरस से लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है।
कौन से उम्र के लोगों को है ज्यादा खतरा….
ब्रिटीश वेबसाइट independent.co.uk के अनुसार HMPV वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक खतरा बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों को रहता है।
वायरस के लक्षण….
my.clevelandclinic.org वेबसाइट के अनुसार HMPV वायरस से संक्रमित व्यक्ति में खांसी, बुखार, जुकाम, गले में खराश, घबराहट और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण नजर आते हैं।
जाने कब इस वायरस से है..अधिक खतरा….
independent.co.uk के अनुसार HMPV वायरस खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से फैलता है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी ये वायरस फैल सकता है। इसका असर तीन से पांच दिनों तक होता है। सर्दी और वसंत के मौसम में इस वायरस के संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है। यह वायरस खांसने और छींकने के अलावा संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले मिलने, किस करने से भी फैलता है। इसके साथ ही अगर किसी संक्रमित व्यक्ति ने दरवाजे के हैंडल, कीबोर्ड या खिलौनों को छूआ हो तो इससे भी संक्रमण फैल सकता है।