मैनपुरी : सोशल मीडिया पर लोग अधिक लाइक और कमेंट के लिए अपनी अच्छी से अच्छी फोटो लगा रहे है। कुछ लोग उम्र और रंग छिपाने के लिए फिल्टर का उपयोग करते है, ताकि सामने वाला उसकी सच्चाई जान न सके। ऐसा ही करना फर्रुखाबाद निवासी एक महिला को महंगा पड़ा। इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
दरअसल फर्रुखाबाद की रानी उम्र 52 साल इंस्ट्राग्राम पर वीडियो और फोटो डालने की शौकीन थी। उसकी फोटो देखकर गुड़गांव निवासी कैंटर चालक अरुण राजपूत मोहित हो गया। धीरे— धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। इसके बाद अरुण ने रानी से डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए। इस बीच दोनों का होटल में मिलना हुआ। अरुण ने जब पहली बार रानी को देखा तो उसके होश उड़ गए रील से पूरी तरह रानी अलग दिखी। उसकी उम्र भी उससे दोगुनी थी। इसके बाद भी उससे वह बातचीत करता रहा, क्योंकि रानी उसके लिए सोने की मुर्गी हो गई थी।
शादी का दबाव डालने पर ली जान…..
इस बीच रानी अरुण पर शादी का दबाव डालने लगी, उसके मना करने पर रुपये लौटाने के लिए कहने लगी। बात न मानने पर जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। बात बिगड़ते देख आरोपी अरुण ने उसे मैनपुरी मिलने बुलाया और मौका देखकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। रानी के लापता होने पर उसके पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके अलावा 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास रानी का शव मिला। जांच के बाद पता चला रानी की हत्या उसके प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने पर की थी, पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। सोमवार को एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मृतका का मोबाइल भी बरामद हो गया।
डेढ़ लाख रुपये ले चुका था अरुण……
एसपी सिटी ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास नगला गहियर जाने वाले मार्ग पर एक महिला का शव मिला था, अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया तो मृत्यु की वजह गला घोंटकर हत्या किए जाना बताया गया था। पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी, इस बीच एक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने महिला की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि जो शव रजबहा के पास मिला था, वह फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की रानी देवी पत्नी राजपाल सोमवंशी का था।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गुड़गांव में कैंटर चालक है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर रानी का दोस्त बना था। इस दौरान उनके बीच बातचीत होती रही। दो माह पहले उनके पास एक दूसरे के नंबर पहुंच गए। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। कई बार आरोपी रानी से मिलने के लिए फर्रुखाबाद के एक होटल में जा चुका था। आरोपी रानी से करीब डेढ़ लाख रुपये ले चुका था। अब रानी उस पर रुपये वापस लौटाने या शादी करने का दवाब बनाने लगी। कहती थी कि अगर बात नहीं मानी तो जेल जाना होगा। इसके बाद आरोपी ने रानी की हत्या करने का षडयंत्र रचा।