रांची : शपथ लेते ही मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ IAS-IPS के ट्रांसफर किये हैं. रांची के डीसी को जहां तुरंत बदला गया है, तो वहीं डीजीपी सहित एसपी के भी तबादले किये हैं. अनुराग गुप्ता को जहां फिर से झारखंड का नया डीजीपी बनाया है, तो वहीं अजीत पीटर डुंगडुंग को फिर से देवघर एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है।
वहीं डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड हाउसिंग कारपोरेशन का चेयरमैन बनाया गया है. अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है. डुंगडुंग एसपी देवघर के साथ-साथ जैप 5 के कमांडेंट के भी चार्ज में रहेंगे. वहीं देवघर एसपी अंबर लकड़ा को गोबिंदपुर जैप 3 का कमांडेंट बनाया गाय है. अंबर लकड़ा को धनबाद के रेल एसपी का भी चार्ज दिया गाय है।