अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया है। हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ये विमान लंदन की ओर रवाना हुआ था और टेकऑफ के दौरान ही हादसा हो गया। इस विमान में 242 यात्री सवार थे। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है।
#WATCH | Thick smoke billows from the Air India plane crash site in Gujarat's Ahmedabad pic.twitter.com/NsCGenhPGw
— ANI (@ANI) June 12, 2025
ये हादसा मेघानीनगर में हुआ है जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर के करीब है। ये एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट बताई जा रही है जो टेकऑफ के कुछ देर बाद क्रैश हो गई। फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रही थी। हादसे के बाद आसमान में काले धुंए का गुबार भी नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस विमान का नाम बोइंग ड्रीमलाइनर 787 था। इसकी क्षमता 300 यात्रियों की थी और इसमें 242 यात्री सवार थे। यह लंदन जा रहा था और इसलिए, यात्रा के लिए इसमें बहुत सारा ईंधन था। घटना के बाद आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
#WATCH | Smoke seen emanating from the site of the Air India plane crash in Gujarat's Ahmedabad pic.twitter.com/CiXx7l0HVv
— ANI (@ANI) June 12, 2025
