चाईबासा : नाबालिग से दुष्कर्म करने के अभियुक्त को 20 साल की कठोर कारावास सजा सुनायी गयी है. दोषी निड़ाय गागराई हाटगम्हरिया थाना के अमाडीहा गांव का है. प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश की अदालत ने सजा पर फैसला सुनाया है. साथ ही अभियुक्त को 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पीड़िता के बयान पर 11 दिसंबर 2019 को थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. दर्ज मामले में उन्होंने बताया था कि मार्च 2019 को गांव में मागे त्योहार था. आरोपी निड़ाय गागराई उसका गांव में मागे पर्व मनाने आया था. उसने बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब वह गर्भवती हो गयी तो उसे अपना घर से भगा दिया।
Advertisements