अलीगढ़ : मंगलवार की रात को 12 बजे सासनी क्षेत्र में अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर कानपुर से पानीपत जा रही बस में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई और सभी 60 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई। इस हादसे में किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल इंडियन बस सर्विस की एक बस कानपुर देहात के बिल्हौर से 60 सवारियां लेकर अलीगढ़, खुर्जा , बुलंदशहर के रास्ते पानीपत (हरियाणा) जा रही थी। इस बस में एटा से सवार हुए यात्री गुलशन व राकेश ने बताया कि जैसे ही बस अकाराबाद टोल से निकली तभी बस के इंजन में खराबी आ गई।
कुछ यात्री सोये हुए थे। जो हड़बड़ी में बस से कूद- कूद कर नीचे उतर आए। हालांकि उनका सामान बस में रखा रह गया। जो आग में जलकर पूरी तरह से राख हो गया। हादसे के दौरान हाइवे की एक लेन पर वाहन जहां की तहां रुक गए। सूचना पर सासनीगेट पुलिस और बन्ना देवी फायर सर्विस के प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगी आग पर रात एक बजे काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
