रायपुर : कवर्धा के लोहारडीह में हुए हत्या और आगजनी के मामले के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। 21 सितंबर यानी आज शनिवार को पूरा प्रदेश बंद रखने की बात कांग्रेस ने कही है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने इसे समर्थन नहीं देने का ऐलान किया है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इसका असर नहीं दिख रहा है। स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी व अन्य दुकान खुले हुए हैं। वहीं बसों की आवाजाही लगातार जारी है।
राजधानी के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट खुले खुले हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी सड़कों पर उतरकर व्यापारियों से दुकानों को बंद करने का आवाह्न कर रहे हैं। शनिवार की सुबह वे शास्त्री बाजार पहुंचे और व्यापारियों से दुकानों को बंद करने की अपील की। Chattisgarh Chamber of Commerce बंद को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने सभी सीनियर नेता, विधायक,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों समेत पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने गृह जिले में रहें। वहां शांति पूर्ण तरीके से लोगों को बंद का समर्थन करने के लिए मनाए। छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर पूरे प्रदेश में दिखना चाहिए।