जमशेदपुर : सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी हत्या उनके गांव बडडीह में की गई. घटना रात करीब 11 बजे की है.जहां सोनू सरदार गंजिया में एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब वह अपने स्कूल के पास पहुंचे, तब पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है. सोनू सरदार पारा शिक्षकों के बीच एक प्रमुख नेता थे, उनकी हत्या से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
वहीं स्थानीय लोगों और पारा शिक्षक संघ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की है.सोनू सरदार की हत्या ने इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर नजर रखे हुए है।