श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट की सुपर क्रिटिकल इकाई के परिक्षेत्र में कोयले की मालगाड़ी के इंजन से सीआईएसएफ की बोलेरो गाड़ी टकरा गई. जिससे बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन यार्ड में हूटर बजाया गया, जिसके बाद सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई. दूसरी ओर हादसे की खबर मिलते ही थर्मल में तैनात सीआईएसएफ के आला अधिकारी व जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक कोयले से भरी एक मालगाड़ी थर्मल परियोजना में जा रही थी. इसी दौरान प्लांट में बनी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर सीआईएसएफ की बोलेरो गाड़ी क्रॉसिंग कर रही थी, तभी वह मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई. मालगाड़ी की गति धीमी होने और चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पावर इंजन रुक गया. अधिकारिक बयान के अनुसार बोलेरो गाड़ी में सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक, जवान और चालक सवार थे. हादसे में बोलेरो में सवार किसी को चोट नहीं आई. फिलहाल रेल पटरियों में फंसी बोलेरो को हाइड्रा से हटाकर ट्रैक को क्लियर कर दिया गया है।