दिल्ली। कांग्रेस पार्टी सोनू सूद को लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती हैं. कांग्रेस नेता सदीप सिंह ने अपने X खाते में लिखा, कांग्रेस का अगला लोकसभा सांसद?. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सीट शेयरिंग फाइनल होने के तुरंत बाद कांग्रेस अब एक्शन में आ गई है. कांग्रेस को यूपी में गठबंधन के तहत मिली हैं और पार्टी ने इनमें से नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी करीब-करीब तय कर लिए हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस बार भी सूबे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते आ सकते हैं. अजय राय का वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना करीब-करीब तय है।
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो सहारनपुर लोकसभा सीट से इमरान मसूद, सीतापुर से राकेश राठौर का टिकट भी करीब-करीब पक्का है. इरमान मसूद को कांग्रेस ने 2019 में भी इसी सीट से उम्मीदवार बनाया था. तब इमरान मसूद तीसरे स्थान पर रहे थे. इमरान की गिनती कभी राहुल और प्रियंका गांधी के करीबियों में होती थी. हालांकि, 2022 के यूपी चुनाव से पहले वह पार्टी छोड़ गए थे. कांग्रेस से किनारा करने के बाद वह सपा से होते हुए बसपा में चले गए. बसपा ने कुछ महीने पहले इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद वह फिर से कांग्रेस में लौट आए।
Advertisements