सरायकेला : राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबड़िया खरकई नदी पुलिया के समीप एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान कोलाबाड़िया निवासी संगीता सरदार (30 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार संगीता सरदार विधवा थी एवं उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक वर्ष पूर्व उसके पति की भी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. बताते चलें कि कोलाबड़िया में स्थानीय लोगों ने खरकई नदी के पुलिया के पास पड़ा देखा. इसकी खबर फैलते ही आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. बाद में ग्रामीणों के सूचित करने पर वहां पहुंची पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा कराने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया. युवती का शव देखने से प्रतीत होता है कि उसके प्राइवेट पार्ट से ब्लड निकल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि उसकी मौत कैसे हुई या मृत्यु से पूर्व उसके साथ क्या कुछ हुआ है।
Advertisements