चेन्नई : पिछले वर्षों में कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री और कई राजनीति क्यों की जान जा चुकी है और कोरोना के दूसरे स्पेल में DMDK नेता और एक्टर विजयकांत की मौत की खबर है। पिछले वर्षों में कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री में भी हड़कंप मच गया था। इसके अलावा कई राजनीतिक नेताओं में भी कोरोना संक्रमण पाया गया था और उनकी मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते उनकी मौत हो गई है। गुरुवार सुबह इसकी जानकारी दी गई। विजयकांत को सांस लेने में परेशानी होने पर हॉस्पिटल ले जाया गया था।उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
Advertisements