धनबाद : झारखंड के धनबाद के जोगता थाना अंतर्गत 11 नंबर बस्ती में जमीन फटने की घटना हुई. मंगलवार देर रात यह घटना घटी. इस घटना में करीब 200 मीटर के दायरे में गोफ बन गया. इसके बाद इसमें से तेज धुंआ निकलने से इलाके में दहशत फैल गई. घटना में एक ही परिवार के तीन लोग उसमें समा गए, हालांकि पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाते हुए तीनों को बचा लिया और किसी तरह उन्हें गोफ से निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक श्याम भुइंया, उनका पुत्र और परिवार का एक अन्य सदस्य इस घटना का शिकार हुआ. वहीं धरती फटने से एक मंदिर और पांच घर ध्वस्त हो गए. बस्ती के कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइंया, रामप्रवेश भुइयां का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
BREAKING-DHANBAD : झारखंड के धनबाद में जमीन फटने से बड़ा हादसा.. तीन लोग अंदर ही समां गये…. पढ़े पूरी खबर विस्तार से….
Advertisements