गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 4555 वोट मिले जबकि इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले हैं. पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 मत से आगे चल रही हैं।
सुबह 8.15 बजे से गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. यंहा मतों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल बनाये गए हैं और कुल 24 राउंड में मतो की गिनती होगी. बाजार समिति में गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावे तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है. इधर बाजार समिति के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मुख्य गेट पर अंदर प्रवेश करने वाले लोगों की बा- रिकी से जांच की जा रही है. वंही बाजार समिति के बाहर वि- भिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी है. हालांकि मतगणना के दौरान जमकर बारिश भी हो रही है।