सरायकेलाः भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा गम्हरिया प्रखंड का दौरा करने के लिए रापचा पंचायत के मोहनपुर पहुंचीं थीं. इसी दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. बताया जा रहा है कि हरवे-हथियार से लैस झामुमो समर्थकों ने गीता कोड़ा का विरोध शुरू कर दिया. भाजपा समर्थकों ने भी उनका प्रतिकार किया।
सिंहभूम सीट से भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गम्हरिया प्रखंड में भ्रमण पर थी, रविवार सुबह से ही गीता कोड़ा भारी संख्या में भाजपा समर्थकों के साथ कांड्रा और गम्हरिया के पंचायत क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान चला रही थी. इस बीच रविवार दोपहर गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव पहुंचने पर सांसद गीता कोड़ा को देख ग्रामीण भड़क गए और गीता कोड़ा को गांव में प्रवेश करने पर रोक दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव इंडिया महागठबंधन समर्थकों का है. भाजपा प्रत्याशी कि यहां आवश्यकता नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते ही गम्हरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस बीच भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जनसंपर्क अभियान रोक दिया. लाठी-डंडे लैस विरोध कर रहे थे ग्रामीण मोहनपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष हाथों में लाठी एवं डांटे लेकर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनावी जनसंपर्क काफिला को रोकने पहुंचे थे।
गीता कोड़ा ने कहा ….
इस मामले में गीता कोड़ा ने कहा कि उनके जनसंपर्क अभियान को लगातार रोकने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. जब वे लोग जनसंपर्क अभियान को रोकने में कामयाब नहीं हुए तो मोहनपुर गांव में उन्हें रोकने की कोशिश की गई और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई. गीता कोड़ा मे इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग भी की है।
Advertisements
Advertisements