जमशेदपुर : शराब घोटाला मामले में ED ने रांची में एक बार फिर दबिश डाली है. विधानसभा चुनाव के बीच ED ने मंगलवार सुबह झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य करीबी रिश्तेदार के ठिकानों पर छापा मारा है.इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था. जिसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई. आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गयी थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया.बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने शराब घाटोला मामले में झारखंड के 7 जिलों और बंगाल के दो जिलों समेत कुल 33 ठिकानों पर छापा मारा था।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
BREAKING : शराब घोटाला मामले में ईडी की दबिश… IAS अफसर विनय चौबे समेत कई के ठिकानों पर छापेमारी
Advertisements