DEHARADUN : देहरादून ने पंचकूला से एक एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घटना देहरादून के पंचकूला के सेक्टर-27 की है। जहां एक की परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि सभी का शव सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिला. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार भारी कर्ज में डूबा था, इसीलिए उसने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया. मृतकों में प्रवीण मित्तल उम्र 42 वर्ष निवासी देहरादून, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं।
रात करीब 11 बजे डायल 12 पर फोन आया कि सेक्टर 27 में मकान नंबर 1204 के सामने गाड़ी में बैठे लोगों ने जहर खा लिया है। उनकी हालत बहुत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां गाड़ी में 6 लोग बेसुध हालत में मिले। उन्हें तुरंत सेक्टर 26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया।
कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि इसी घर से एक और व्यक्ति गंभीर हालत में निकला है। पुलिस की टीम उसे इलाज के लिए सेक्टर 6 स्थित सरकारी अस्पताल ले गई। कुछ देर में सातों लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही DCP हिमाद्री कौशिक, ACP विक्रम नेहरा, ACP अरविंद कंबोज के अलावा पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।