नई दिल्ली/सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित विश्व प्रसिद्ध बोंडी बीच पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भीड़ के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस सामूहिक गोलीबारी की घटना में अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
यह वारदात ऐसे समय हुई, जब समुद्र तट पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पर्यटक मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोलियों की आवाज सुनते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और बीच पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
पुलिस ने क्या कहा……
घटना को लेकर सिडनी पुलिस और न्यू साउथ वेल्स पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को बोंडी बीच इलाके से कई राउंड फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि बोंडी बीच पर एक गंभीर घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है और आम जनता से इलाके से दूर रहने और सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की गई है। पुलिस के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन जांच अभी जारी है।
कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला, हजारों लोग थे मौजूद……
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय समुद्र तट पर यहूदी संगठन चाबाद (Chabad) की ओर से एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में करीब 2,000 लोग मोमबत्तियां जलाने और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। कुछ देर तक लगातार गोलियों की आवाजें सुनाई देती रहीं, जिससे समुद्र तट पर मौजूद सैकड़ों लोगों में दहशत फैल गई।
वीडियो में कैद हुई युवक की बहादुरी…..
घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक टी-शर्ट पहना एक शूटर हाथ में बंदूक लेकर खुलेआम फायरिंग कर रहा है। इसी दौरान सफेद टी-शर्ट पहने एक युवक ने साहस दिखाते हुए पीछे से हमलावर पर झपट्टा मारा।
कुछ सेकंड तक चली हाथापाई के बाद युवक ने शूटर से बंदूक छीन ली और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, इसी बीच शूटर के एक अन्य साथी ने दूसरी दिशा से फायरिंग शुरू कर दी। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए बेहद भयावह था। हालांकि THE PHOTON NEWS इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने जताया शोक……..
इस सिडनी फायरिंग घटना पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बोंडी बीच से सामने आए दृश्य बेहद चौंकाने वाले और पीड़ादायक हैं। प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि वे ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर के लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।
