रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद से सत्ता परिवर्तन की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच सीएम हाउस में चल रही बैठक के अंदर से खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। वहीं चंपाई सोरेन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। हालांकि, अभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सीएम आवास पर आज इंडिया ब्लॉक की बैठक हो रही है। बैठक में जेएमएम-कांग्रेस और राजद के विधायक और मंत्री शामिल हैं. 31 जनवरी को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के पहले भी ठीक इसी तरह से एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सभी विधायकों से हस्ताक्षर लेने के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
Advertisements