पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुदीडीह पुल की रेलिंग में टकराकर एक तेज रफ्तार बाइक शुक्रवार की रात करीब सवा 10 बजे पुल के नीचे जा घुसी। इस दौरान घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि देर रात अस्पताल ले जाते वक्त तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मुचीडीह डूंगरी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित मेला से एक ही बाइक पर तीन युवक मुदीडीह लौट रहे थे कि रास्ते में अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा घुसा।
बाइक मुदीडीह निवासी करीब 19 वर्षीय युवक समीर कोड़ा मुदी की थी। तीनों युवक पेशे से मजदूर था। अन्य दो मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के नरसिंहगढ़ निवासी वासुदेव मुदी (18 वर्ष) एवं बांदोवान थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपुडीह निवासी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बंगाल निवासी दोनों युवकों का मुदीडीह में दीदी घर है और आपस में तीनों दोस्त थे। महाशिवरात्रि के मौके पर तीनों शिवलिंग पर जल चढ़ाने एवं मेला घूमने के लिए मुचीडीह पहुंचे थे। बताते हैं कि मृतकों के परिजन दोपहर 12 बजे एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे इसलिए पोस्टमार्टम कराने में देर हो रही है।
समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो सकी थी। मृतक समीर दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता और बड़े भाई दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं जबकि वह जमशेदपुर में मजदूरी करता था। घर पर उसकी मां अकेली ही रहती थी। जवान बेटे की मौत से मां सदमे में हैं।
बताते हैं कि रात को घटना के वक्त चुनीडीह निवासी एक किसान अपने खेतों में मोटर पंप से सिंचाई के बाद पाइप को समेट रहे थे उसी दौरान यह घटना होने पर उन्होंने घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर गांव में जाकर लोगों को सूचना दी और ग्रामीणों ने तीनों की पहचान करने के पश्चात पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शी किसान के अनुसार तीनों नशे की हालत में थे इसलिए तेज रफ्तार के कारण टर्निंग प्वाइंट पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया था।