खेल समाचार : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को T-20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। उसकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है। इस फैसले की जानकारी शनिवार को आधिकारिक तौर पर दी गई। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कहा था कि उनकी टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी। उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था। आईसीसी ने कई बार सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया, लेकिन बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा।

















































24 घंटे का अल्टीमेटम भी नहीं माना…..
21 जनवरी को हुई आईसीसी बोर्ड बैठक में बांग्लादेश को निर्देश दिया गया था कि वह तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। बोर्ड को 24 घंटे का समय दिया गया, लेकिन अगले दिन भी बीसीबी ने अपना फैसला नहीं बदला।
ईमेल से दी गई बाहर होने की जानकारी……
पीटीआई के अनुसार शुक्रवार शाम आईसीसी अध्यक्ष जय शाह समेत कई अधिकारी दुबई में मौजूद थे। वहीं से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल को ईमेल भेजकर बाहर किए जाने की सूचना दी गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस बनी विवाद की वजह……
आईसीसी सूत्रों का कहना है कि बीसीबी ने आधिकारिक जानकारी मिलने से पहले ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी, जिसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया। इसके बाद आईसीसी ने तुरंत फैसला लागू कर दिया।
मुस्तफिजुर रहमान विवाद से शुरू हुआ मामला…
इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने भारत दौरे पर सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी हुआ खारिज….
बांग्लादेश ने आईसीसी से मांग की थी कि उसे ग्रुप सी से हटाकर ग्रुप बी में रखा जाए, जहां मैच श्रीलंका में होने हैं। लेकिन बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव बहुमत से खारिज कर दिया गया।
स्कॉटलैंड को मिला बड़ा मौका……
अब स्कॉटलैंड ग्रुप सी में खेलेगा। हालांकि क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा है कि उन्हें औपचारिक पत्र अभी नहीं मिला है, लेकिन जल्द मिलने की उम्मीद है।
स्कॉटलैंड का संभावित मैच शेड्यूल……
7 फरवरी : वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, कोलकाता
9 फरवरी : इटली बनाम स्कॉटलैंड, कोलकाता
14 फरवरी : इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, कोलकाता
17 फरवरी : नेपाल बनाम स्कॉटलैंड, मुंबई।
नए ग्रुप इस प्रकार हैं……
ग्रुप A : भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स
ग्रुप B : ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, और ओमान, जिम्बाब्वे
ग्रुप C : स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज
ग्रुप D : न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई।
बांग्लादेश को भारी नुकसान की आशंका……
टी20 विश्व कप से बाहर होने के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। साथ ही टीम की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी बड़ा झटका लगा है।


