महाकुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा अभय सिंह को उनके जन्मदिन के दिन, सोमवार को जयपुर पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। अभय सिंह जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र के पार्क क्लासिक होटल में ठहरे हुए थे, जब पुलिस को सूचना मिली कि वहां एक व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और अभय सिंह से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने अपने पास से गांजे की एक पुड़िया (1.50 ग्राम) निकाली और स्वीकार किया कि उन्होंने नशा किया था। पुलिस ने गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गांजे की मात्रा कम होने के कारण अभय सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद अभय सिंह मीडिया से बचते नजर आए। बाद में उन्होंने कहा, “आज मेरा जन्मदिन है, खुश रहना चाहता हूं।”
गौरतलब है कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नशे की हालत में उन्होंने यह संदेश भेजा था।
