लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ : ईरान ने इजराइल पर भीषण हमला कर दिया है। इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि ईरान की तरफ से 102 बैलेस्टिक मिसाइल दाग दी गई है। पूरे इजराइल में सायरन बज रहे हैं। मध्य और दक्षिणी इजराइल में लोगों से कहा गया है कि वह बंकर में जाएं।
https://twitter.com/i/status/1841160838662475903
इजराइल के आयरन डोम ने ईरानी मिसाइलों से मुकाबला शुरू कर दिया है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि सभी इजरायलियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।
Advertisements