अलीगढ़ में ये अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर फुर्र हो गया. परिवार को जब दोनों की करतूत पता चली तो उनके होश उड़ गए. दुल्हन ने कहा- मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. दुल्हन के पिता ने कहा- मेरी पत्नी दुल्हन के गहने और लाखों का कैश लेकर भागी है. हमें बस वो वापस चाहिए. उसे जहां और जिसके साथ भी रहना है, वो रहे. मेरी तरफ से हमारा रिश्ता अब खत्म।
इसके बाद दुल्हन के पिता जितेंद्र ने आरोप लगाया कि दामाद को जब उन्होंने फोन किया तो वो उन्हें हड़काने लगा. पहले तो बोला कि मेरे साथ तुम्हारी बीवी नहीं है. फिर उसने स्वीकार कर लिया की मेरी बीवी उसी के साथ है. दामाद ने ससुर से कहा- हां वो मेरे ही साथ है. 20 साल तक साथ में रह लिए ना तुम इसके, अब तुम उसे भूल जाओ।
मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक राहुल के साथ शादी तय की थी. 16 अप्रैल को उसकी बारात आनी थी. जिसके चलते परिवार के सभी लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. लेकिन जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी, उसी लडके को उसकी अपना दिल दे बैठी और उसी के साथ भाग गईं. दामाद और सास को लेकर हुई इस घटना के बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं, बेटी की तबीयत भी खराब हो गई. जिसके चलते उसको घर पर ही ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा है. अपनी मां की हरकत से बेटी हैरान और परेशान है. बेटी को यकीन नहीं हो रहा है कि उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई है. बेटी हाथों में मेहंदी रचने से पहले अपनी शादी के सपने देख रही थी. और अपनी शादी की तैयारियां कर रही थीं, मगर उसकी मां की इस हरकत ने एक पल में ही उसके सारे सपने तोड़ दिए।
शिवानी ने घटना को लेकर बताया कि उसकी शादी छर्रा दांदो निवासी युवक राहुल उर्फ शिवा के साथ 16 अप्रैल के दिन होनी थी. इस दौरान पिछले 3 महीने से उसका होने वाला पति राहुल और उसकी मां फोन पर लगातार बात चल रही थी. उसके घर में 3 लाख 50 हजार रुपये नगद रखे हुए थे. जबकि, घर में करीब 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण रखा हुआ था।
राहुल ने उसकी मां को जो-जो बोला उसके कहने पर उसकी मां ने सब उसे दे दिया और उसकी शादी से पहले उसकी मां अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ चली गई. जिसके चलते उनके घर में अब 10 रुपये भी नहीं बचे हैं. उसकी मां नकद रुपए और सोने चांदी के आभूषण समेटकर राहुल के साथ फरार हो गई. ऐसे में बेटी शिवानी ने कहा- उन्होंने शादी से पहले भेजी गई पीली चिट्ठी में लड़के राहुल के परिवार के लोगों को 50 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये फोन-पे के जरिए भेजे गए थे. उनके पैसे अब उन्हें वापस मिलने चाहिए. 5 लाख का जेवर भी वापस चाहिए. जबकि अपनी मां से अब उनका कोई मतलब नहीं है. उसकी मां अब कहीं भी जाकर मरें।
महिला के पति जितेंद्र ने थाने में दी तहरीर को लेकर बताया कि वह घर से दूर बेंगलुरु में रहकर अपना बिजनेस करते हैं. उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. बेटी की शादी होने के चलते अपने घर पर आए हुए थे. लेकिन उन्होंने देखा कि होने वाला दामाद राहुल बेटी शिवानी से बात न करके उनकी शादीशुदा पत्नी से 22-22 घंटे फोन पर बात करता था. फिर दोनों साथ में भाग गए।
जितेंद्र ने अपने होने वाले दामाद से बात करने की कोशिश की तो पहले वो मना करता रहा कि उसकी सास उसके साथ नहीं है. लेकिन जब उसे काफी फोन किए और बार-बार पूछा तो रविवार रात करीब 10:30 बजे उसने अपने होने वाले ससुर जितेंद्र से ये कहा- तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए हैं. तुम लोगों ने उन्हें 20 सालों तक काफी परेशान किया है. इसलिए अब तुम लोग इस महिला को हमेशा के लिए भूल जाओ।
इस घटना को लेकर परिवार के लोग थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए अपनी पत्नी और दामाद को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों फोन नंबर को ट्रेस पर लगा दिया है. जितेन्द्र का कहना है कि वो सिर्फ ये चाहते हैं कि पुलिस उनकी पत्नी को खोजकर परिवार के लोगों के सामने लेकर आए. साथ ही सारी रकम और गहने, जो कुछ भी वो लेकर भागी है, वो वापस लौटाए।