रांची। तमाम अटकलों पर अब मुहर लग गयी है। गांडेय सीट से कल्पना सोरेन झामुमो की उम्मीदवार होगी। कल्पना 29 अप्रैल को गांडेय सीट के लिए नामांकन दाखिल होगी। कल्पना सोरेन का गांडेय सीट पर भाजपा के दिलीप वर्मा से मुकाबला होगा। आपको बता दें कि गांडेय सीट सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। तभी से ये अटकलें लग रही थी कि गांडेय सामान्य सीट को खाली कराने के पीछे कहीं कल्पना सोरेन की पॉलटिकल इंट्री तो नहीं, आखिरकार अब ये कयास सच हो गया है।
बता दें कि वर्ष 2019 के गांडेय विधानसभा चुनाव में झामुमो के डॉ सरफराज अहमद ने जीत हासिल की थी। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के जयप्रकाश वर्मा को पराजित किया था. बदलते राजनीतिक परिस्थिति में झामुमो के तत्कालीन विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गत एक जनवरी को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन के लिए यह सीट खाली की गई है. कल्पना सोरेन ने पिछले दिनों गांडेय विधानसभा क्षेत्र का कई बार दौरा किया था। इस दौरान प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई. चुनावी मंत्रणा की गई थी।
JMM के स्थापना दिवस पर हुई पॉलिटिकल एंट्री
बता दें, झारखंड के गिरिडीह जिले के झंडा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरानमुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना सोरेन भी शामिल थीं. बता दें, कल्पना सोरेन ने सोमवार को ही पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सार्वजनिक राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है. यहां की जनता को पहली बार संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन भावुक हो उठी और रोने लगी थीं. कल्पना सोरेन की राजनीति में सक्रिय रूप से एंट्री पर गिरिडीह की जनता ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया था.