जमशेदपुर : जमशेदपुर के कोवाली थाना पुलिस ने अवैध गांजा बेचते तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम सुकू महाकुड़ है. सुकू के पास से 1.64 किलो गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली थाना अंतर्गत बालीडिपा गांव स्थित हाट टोला के पास ओम प्रधान होटल में सुकू महाकुड़ द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध गांजा की खरीद- बिक्री किया जा रहा है. सूचना मिलते ही एसएसपी द्वारा मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी का निर्देश दिया गया. टीम ने ओम प्रधान होटल में छापेमारी की. जहां से 1.64 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. होटल मालिक सुकू महाकुड़ से अवैध गांजा तस्करी के बारे में पूछने पर बताया कि उड़ीसा के रहनेवाले एक व्यक्ति द्वारा गांजा की सप्लाई की जाती है. जिसे सुकू महाकुड़ पुड़िया बनाकर बेचा जाता है. पूछताछ के बाद सुकू महाकुड़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Advertisements