नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश के तमाम नेताओं ने दुख प्रकट किया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा उनके निधन की खबर हमारे लिए बेहद दुखदायी है. नेताजी अब हमारे बीच नहीं रहे. समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान था. उनके साथ हमारे परिचित संबंध थे. हमारे समधी थे. हमको एक घटना याद है जब हम लोग तिलक चढ़ाने गए थे, तो नेताजी ने हर किसी के लिए अच्छा इंतजाम किया था और सबको खुश किया था. लालू यादव ने आगे कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. भगवान पूरे परिवार को ताकत दें।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

