दिल्ली : BJP ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से ब्रज भूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया. बता दें कि करण सिंह बीजेपी के निर्वतमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण पर महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में फंसने के चलते पार्टी ने उनका टिकट काटा है. पार्टी की ओर से कैसरगंज सीट से उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने को लेकर शुरुआत से ही अटकलें चल रही थीं. अब साफ हो गया है कि पार्टी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काट कर उनके बेटे को कैसरगंज से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
Advertisements