NEW DELHI :- 2000 की नोटबंदी के बीच रूपये से जुड़ी एक बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को 75 रुपये का नया सिक्का लांच करेंगे। उसी दिन नए संसद भवन का भी उद्घाटन होना है। 75 रुपये के इस नये सिक्के में काफी कुछ खास होगा। वित्त मंत्रालय ने नए सिक्के की ढलाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 Coin) लॉन्च किया जाएगा। सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा, इसमें 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा। वहीं 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे। इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में ढाला जा रहा है। पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान इसे लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस सिक्के को फर्स्ट शेड्यूल के नियमों को ध्यान में रखते हुए ढाल जाएगा।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 75 रुपये के इस नए सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा। इसके अलावा दाएं व बाएं हिन्दी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। वहीं सिक्के के दूसरे हिस्से में नए संसद भवन का चित्र होगा, जिसके ऊपर हिन्दी में और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा। संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा। ठीक उसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के के दाएं व बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘ भारत’ शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ शब्द लिखा होगा।