BREAKING-NEWE : देखन में छोट लागे.. घाव करें गंभीर… बड़ा बवाल.. लाखों फॉलोअर्स…कानूनी शिकंजे में यूं फंसे मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी… रिहाई के लिए सड़क पर उतरे नौजवान…जमकर नारेबाजी.. देखें VIDEO 📸
गुजरात : गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देकर एक समुदाय के लोगों को उकासने के प्रयास में गिरफ्तार मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उनके खिलाफ गुजरात के कच्छ जिले में भी एक केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस उनको मुंबई से दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है।
भड़काऊ भाषण देने के आरोपी मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात के जूनागढ़ में दर्ज हुई एफआईआर के बाद कच्छ जिले में भी उनके खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है. दोनों जगहों पर भड़काऊ भाषण देकर एक समुदाय विशेष के लोगों को उकासने के प्रयास में उनको मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद गुजरात पुलिस दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर उनको लेकर जूनागढ़ आई है. वहां स्थानीय कोर्ट में पेश करके पुलिस अपने कस्टडी में लेगी, ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके।
मुंबई में रहने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने गुजरात के जूनागढ़ से पहले कच्छ और अरवल्ली जिले में प्रोग्राम किया था. वहां के आयोजकों ने पुलिस को यह कहकर प्रोग्राम की इजाजत मांगी थी कि मौलाना मुफ्ती लोगों को धर्म और नशा मुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संबोधित करेंगे. लेकिन उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने काम किया था. उनके भाषण के बाद वहां मौजूद लोग नफरती नारेबाजी करते हुए देखे गए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
इसके साथ ही मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने मुंबई में जमकर बवाल किया था. उनके समर्थन में घाटकोपर पुलिस स्टेशन के सामने लोग इकट्ठे हो गए थे. हालात इस कदर नाजुक हो गए थे कि पुलिस को ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा. भीड़ लगातार नारेबाजी कर रही थी. रविवार रात करीब 11 बजे उनके समर्थकों ने सरकारी बस को रोक दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने बस में तोड़फोड़ की कोशिश भी की, जिसके बाद मुम्बई पुलिस ने उग्र होती भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।