हरियाणा : हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार शाम को बॉयलर फटने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी लोग एक कारखाने के कर्मचारी थे। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव के अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना शहर के धारूहेड़ा इलाके में हुई। यादव ने कहा, ‘हमने अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है और कारखाने में एम्बुलेंस भेजी गई है। मीडिया रिपोर्ट में पीजीआईएमएस, रोहतक के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब के हवाले से कुछ और जानकारियां दी गईं। इसमें बताया गया कि ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया है। साथ ही मौजूदा स्थिति को देखते हुए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस को फैक्ट्री के लिए भेजा गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सिटी पुलिस स्टेशन प्रमोद कुमार ने कहा, ‘हमें यह सूचना मिली कि धारूहेड़ा में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटा है। घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जिनकी हालत गंभीर है उन्हें रोहतक रेफर किया जा रहा है।
https://twitter.com/i/status/1769032285402415592
Advertisements