एमपी : गुना में CM Helpline में शिकायत करना किसान को महंगा पड़ गया. किसान की फरियाद करना जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी को रास नहीं आई. CEO ने किसान की कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी. किसान को कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए सीईओ साहब बाथरूम के अंदर ले गए और बेल्ट से मारपीट कर दी. किसान को बाथरूम में बंधक बनाकर रखा गया. जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी का साथ कर्मचारियों ने भी दिया. किसान के साथ मारपीट की गई जिसके चलते भगवत मीना को हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. किसान का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. सीईओ की दबंगई की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं।
किसान भगवत मीना ने बताया, 28 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वह जनपद पंचायत चाचौड़ा कार्यालय गया था. कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बारे में जानकारी लेने गया था. ग्राम मोहनपुर निवासी भगवत मीना ने बताया कि 3.50 लाख रुपये की लागत से कपिलधारा योजना के अंतर्गत कुआं निर्माण किया जाना था जिसकी राशि उसे स्वीकृत की गई थी. लेकिन कुएं का निर्माण केवल कागजों में हो गया जबकि जमीन पर कुआं बना ही नहीं. कपिलधारा योजना में फर्जीवाड़ा करते हुए सरपंच और सचिव ने कुएं की राशि बैंक से निकाल ली. फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की तो सीईओ साहब भड़क गए. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बैकफुट पर है. हालांकि, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements
